भिटौली/महाराजगंज: विकासखंड घुघुली के शहीदों के गांव बिशुनपुर गबड़ुवा में आज सड़क की जर्जर हाल को लेकर ग्रामीणों ने पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया।
मिली जानकारी के अनुसार बिशुनपुर गबड़ुवा में बने शहीद स्मारक के ठीक सामने का रास्ता गड्ढे में तब्दील हो गया है। यह गांव का मुख्य रास्ता भी है। जहां बरसात के मौसम में हमेशा पानी लगा रहता है। विगत दस वर्ष से अधिक का समय हो गया लेकिन शाहिद स्मारक के ठीक सामने जो गांव का मुख्य मार्ग है उसमें बने गड्ढे को आज तक ठीक नहीं किया जा सका। सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कई बार जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को पत्रक सौंपा लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ। इसमें गिरकर कई बार राहगीर चोटिल भी हो गए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इसके निर्माण के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से कहा गया लेकिन आज तक इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ। सन 1942 में इस गांव के सुखराज चौधरी, झिनकू चौधरी एवं काशीनाथ अंग्रेजों की गोली के शिकार हो गए थे जिनकी याद में यह शहीद स्मारक बना हुआ है। प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस पर यहां ध्वजारोहण के साथ विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित होते रहते हैं। अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन ग्रामीणों को आश्वासन की घुट्टी के अलावा दूसरा कुछ नहीं मिला ।
आज आक्रोशित होकर गांव के मंजेश, अंगद, करन, महेंद्र, मुरली, जय हिंद, छोटेलाल, जयराम, लाल बिहारी, आशीष, शहीद स्मारक के ठीक सामने सड़क में बने गड्ढे के पानी में खड़े होकर प्रदर्शन करते हुए अति शीघ्र शासन प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग की।
