राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस, विद्यार्थी और शिक्षकों ने दिखाई अद्भुत एकजुटता
हर्षोदय टाइम्स/ विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली /महराजगंज : राष्ट्रीय एकता दिवस पर शुक्रवार को भिटौली क्षेत्र देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित “रन फॉर यूनिटी” में पुलिसकर्मी, विद्यार्थी, शिक्षक और स्थानीय लोग एक साथ दौड़े और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश दिया।
सुबह-सुबह थाने से लेकर दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज, भैंसा तक चली यह “एकता के लिए दौड़” पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी रही। “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। राहगीरों और ग्रामीणों ने भी ताली बजाकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम का नेतृत्व थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने किया। उन्होंने दौड़ शुरू होने से पहले सभी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा “सरदार पटेल ने जिस भारत को एक सूत्र में पिरोया, आज का यह आयोजन उसी भावना को जीवित रखता है। युवाओं में एकता और राष्ट्रप्रेम की भावना जगाना ही इस दौड़ का उद्देश्य है।”
दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज के संस्थापक प्रबंधक जितेंद्र मिश्र, शिक्षकगण और शिक्षिकाओं ने भी दौड़ में भाग लेकर एकता का उदाहरण प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं ने जोश, अनुशासन और देशभक्ति की भावना से कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुलिस कर्मी, अध्यापक, विद्यार्थी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
“रन फॉर यूनिटी” ने दिया संदेश , भारत की ताकत उसकी एकता में है!


 
	 
						 
						