पुनीत पाण्डेय/भिटौली
भिटौली/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव लोग तीर्थ यात्रा पर गए हैं और घर पर युवती पशुओं की देखभाल लगी थी आरोप है कि शनिवार की सुबह में युवती अपने पशु को चारा डाल रही थी इसी दौरान गांव का ही एक समुदाय का युवक घर में घुसकर युवती का हाथ पकड़कर खींचने लगा। उसने गलत तरीके से स्पर्श करते हुए युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने के बावजूद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। युवती आरोपी के चंगुल से छूटकर भागने की कोशिश की तो वह उसे मारने-पीटने लगा।
इस मामले में चौकी प्रभारी सिसवा मुंशी अखिलेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 333, 74, 115(2), 351(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। युवक का चालान किया गया है। सोमवार को युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।
