टोल प्लाजा कांड: मारपीट को लूट बताकर पुलिस को किया गुमराह करने की साजिश, पांच हिरासत में

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

पुलिस जांच में निकली लूट की सूचना मनगढंत

हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली /महराजगंज । भिटौली थाना क्षेत्र के जीएम मार्ग स्थित सेमरा राजा टोल प्लाजा पर रविवार रात करीब 9 बजे हुई मारपीट की घटना को लूट का रूप देने की कोशिश ने पुलिस महकमे को हिला दिया। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन जांच में लूट की कहानी पूरी तरह मनगढ़ंत निकली।

जानकारी के अनुसार, परतावल की ओर से आ रही मारुति कार सवार युवकों ने मामूली विवाद में पिकअप चालक मुसाफिर अली को बुरी तरह पीट दिया। गंभीर रूप से घायल चालक को बचाने पहुंचे ब्लू ओशियन कंपनी के जीएम किशन सिंह ने घटना को लूट का रंग देते हुए पुलिस को सूचना दी।

एएसपी सिद्धार्थ कुमार और सीओ सदर जयप्रकाश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। अलग-अलग लोगों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि लूट की बात पूरी तरह झूठी थी।

पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले किशन सिंह (सेमरा राजा), अशोक प्रजापति (बैजौली), अखिलेश चौधरी (पटखौली), मोनू और श्याम भवन (शिवली परसा) को थाने बुलाकर पूछताछ की। वहीं मारपीट में शामिल रितेश, दिलीप, अतुल कुमार, धनेश और अमन कश्यप (बरवा विद्यापति) को हिरासत में लिया गया।

थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि मामला केवल आपसी मारपीट का था, लूट की सूचना भ्रामक निकली। सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *