अस्पताल में बंद मिला ताला,सड़क पर बच्चे का जन्म ,जांच में जुटी स्वास्थ्य टीम

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ ने किया स्थल निरीक्षण, प्रसूता सीमा का दर्ज हुआ बयान

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। परतावल विकासखंड क्षेत्र के श्यामदेउरवा में सड़क पर बच्चे को जन्म देने की घटना ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गुरुवार को घटना की जांच के लिए एसीएमओ नवनाथ प्रसाद और डिप्टी सीएमओ नीरज लाल कन्नौजिया की टीम श्यामदेउरवा पहुंची।

टीम ने सबसे पहले प्रसव स्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से बातचीत की। इसके बाद अधिकारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्यामदेउरवा जाकर स्टाफ से पूछताछ की। फिर प्रसूता सीमा के घर पहुंचकर उसके परिजनों से जानकारी ली और सीमा का बयान दर्ज किया।

जांच के दौरान सामने आया कि प्रसव पीड़ा के समय आशा कार्यकर्ता ने पीएचसी श्यामदेउरवा में सूचना दी थी, लेकिन अस्पताल का गेट बंद था और कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। लगभग 20 मिनट तक इंतजार के बाद महिला को सीएचसी परतावल ले जाने का निर्णय लिया गया। अस्पताल से करीब 200 मीटर दूर सड़क पर ही महिला ने असहनीय दर्द के बीच बच्चे को जन्म दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *