भिटौली/महाराजगंज। विकासखंड घुघली के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर शिवाला में ग्राम प्रधान कृष्ण मोहन पटेल की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने भगवान शंकर एवं काली जी का सावन के माह में विशेष रूप से पूजा हवन किया जा रहा है।
गांव तथा ग्रामीणों की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए विगत कई पीढियां से सावन माह में इस गांव के लोग विशेष रूप से संयुक्त रूप से ग्रामीण पूजा करते है। इस माह में सभी ग्रामीण एक साथ भागवत कथा सुनते हैं एवं समापन के दिन विशेष रूप से पूजा की जाती है आज सभी ग्रामीण संयुक्त रूप से एक साथ गांव के शिव मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए रात को कीर्तन भजन किया।
इस अवसर पर मौजूद नर्वदेश्वर चौधरी, सत्येंद्र पटेल, चंद्रशेखर, सच्चिदानंद पांडे ,रामदास चौधरी ,रमेश चंद पटेल, अरविंद पटेल ,रमेश पटेल ,सुरेश चंद, मंजू देवी, गीता देवी, रामगी ,आशा देवी आदि गांव के सैकड़ो महिला पुरुष गांव के शिव मंदिर में एक साथ गांव की सुरक्षा के लिए पूजा अर्चना किया।
