बसंतपुर नहर में मिली देवरिया के युवक की लाश

उत्तर प्रदेश क्राइम

अजय कुमार पाठक कुशीनगर

कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अगया गांव के पास बसंतपुर रजवाहा में एक युवक का शव मिला है। इसकी जानकारी होने पर गांव वालों की भीड़ जुट गई। सूचना पर आई कप्तानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गौरतलब हो कि अगया गांव के पश्चिम बसंतपुर रजवाहा में स्थित पुल के पास एक युवक का शव मंगलवार की सुबह लोगों ने पानी में देखा। पुलिस ने शव को लोगों की मदद से बाहर निकलवाया। इस बीच देवरिया के थाना रामपुर कारखाना से पहुंचे लोगों ने शव की शिनाख्त दिलीप मद्धेशिया (25) निवासी राजगद्दी बाजार वार्ड नंबर नौ के रूप में की। चौकी इंचार्ज पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *