हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज/उत्तर प्रदेश- 22 नवंबर 2024, शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में दुग्ध उत्पादन विकास, पशुपालन, मत्स्यपालन तथा रेशम पालन की कार्यो व उत्पादन की समीक्षा बैठक की गयी।
जिलाधिकारी ने दुग्ध उत्पादन हेतु ज्यादा से ज्यादा समितियों को सक्रिय कर दुग्ध उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने पशुपालन विभाग के विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए स्वदेशी नस्ल की गायों के संवर्धन और किसानों की आय के वैकल्पिक स्रोतों को सृजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने गोवंशों के लिंग आधारित कृत्रिम गर्भाधान को भी बढ़ाने का निर्देश दिया।
मत्स्यपालन में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा, राष्ट्रीय कृषि विकास, मछुआ दुर्घटना बीमा तथा तालाबो व पोखरा की पट्टा आवंटन की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप शत–प्रतिशत तालाबों का पट्टा करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने रेशम निरीक्षक को शासकीय फार्मों में रेशम के ककून उत्पादन में वृद्धि का निर्देश दिया। उन्होंने ककून से रेशम निकालने हेतु प्लांट की स्थापना की इच्छुक किसानों को चिन्हित कर उनके साथ बैठक करने का निर्देश दिया।
इस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ हौसला प्रसाद सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।