अपना फोटो और चिकित्सीय संबंधी दस्तावेज तथा आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत हों ऐसे कर्मचारी : मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि चिकित्सीय अथवा दिव्यांगता के आधार पर निर्वाचन ड्यूटी से अवमुक्ति के इच्छुक कार्मिक निर्धारित प्रशिक्षण दिवस के पूर्व सीएमएस कार्यालय पर अपराह्न 02:00 बजे अपने आवेदन पत्र के साथ चिकित्सीय अथवा दिव्यांगता संबंधी दस्तावेज और अपनी एक फोटो लेकर प्रस्तुत होंगे।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा गठित समिति द्वारा आवश्यक परीक्षण के उपरांत की गई संस्तुति के आधार पर ही निर्वाचन ड्यूटी से अवमुक्ति संबंधी आवेदन को स्वीकार किया जाएगा।
