डा0 भीमराव अंबेडकर जयंती पर नौतनवां से सोनौली तक निकाली गई बाइक रैली

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो

सोनौली/ महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : संविधान निर्माता डा0 भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है।

आज सोमवार को करीब 12 बजे नौतनवां कस्बे के अम्बेडकर नगर पुराने नौतनवां चौराहे से एक बाइक जुलूस निकाली गयी।

जुलूस में युवाओं ने हाथों में नीले रंग का झंडा लेकर बाबा साहब डा0भीमराव अंबेडकर अमर रहे का नारा लगाते हुए डीजे पर नित्य करते लोग देखे गए। बाइक जूलूस नौतनवां के मुख्य मार्ग से होकर सोनौली के धौरहरा गांव में पहुंचा। जहां लोगों ने डा0 भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इसके उपरांत बाइक जुलूस भारत नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे में पहुंचा।

सोनौली स्थित राम जानकी मंदिर तिराहे पर सपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी बैजू यादव ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ लोगों का भव्य स्वागत किया। जुलूस में चल रहे लोगों में मिष्ठान वितरण कर उन्हें शीतल जल पिलाया और डा0 भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

बाइक जुलूस भारत-नेपाल सीमा के सोनौली द्वारा तक गया और वहां से जुलूस सोनौली क्षेत्र की परिक्रमा करते हुए पुनः नौतनवां के लिए प्रस्थान कर गया।

जुलूस में मुख्य रूप से नलकूप चालक राजेंद्र प्रसाद, सुनील गौतम, मुकेश गौतम, दुर्गा प्रसाद, राजकुमार नायक, राम अचल, नीरज गुप्ता, पशुपति वर्मा, विपिन गौतम, राजू पटवा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *