राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर शिक्षकों ने लिया ‘हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान’ की शपथ

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

  • महराजगंज में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष ऋषिकेश गुप्त ने दिया स्वच्छता, अनुशासन पर जोर
  • शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में सामाजिक मूल्यों के विकसित कर विद्यालयों को संस्कार का केंद्र बनाना है मुख्य उद्देश्य : अभय दूबे

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज जनपद के 12 ब्लाकों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष ऋषिकेश गुप्ता के आह्वान पर शिक्षकों को ‘हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान’ की शपथ दिलाई गई।

जनपद महराजगंज के हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान’ प्रमुख अभय दूबे ने कार्यक्रम में जिले भर के शिक्षकों को प्रेरित करते हुए पोस्टर कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया।

हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम के जिला प्रमुख अभय दूबे ने शिक्षकों और बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में स्वच्छता, अनुशासन और गौरव की भावना विकसित करना है। इस अवसर पर पूरे जनपद के विद्यालयों में उत्साहपूर्ण माहौल रहा तथा शिक्षकों ने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित एवं आदर्श बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष ऋषिकेश गुप्ता के नेतृत्व में संगठन के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें पनियरा ब्लाक से संयोजक संजय कुमार पासवान के नेतृत्व में कुल 83 विद्यालयों के 235 शिक्षकों और 6152 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।


इसी क्रम में धानी ब्लाकके 32 विद्यालयों के 67 शिक्षकों तथा 2105 बच्चों ने हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम को उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया। बृजमनगंज के 46 विद्यालयों के 132 शिक्षकों तथा 3703 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। निचलौल ब्लाक के 42 स्कूलों के 132 शिक्षकों के साथ 2925 बच्चों ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। परतावल ब्लाक के 101विद्यालयों के 141 शिक्षकों के साथ 1441छात्रों ने हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। लक्ष्मीपुर के 82 विद्यालयों के 332 शिक्षकों के साथ 8983 छात्रों ने संकल्प लिया। नौतनवां के 92 विद्यालयों के 255 शिक्षकों के साथ 6883 बच्चों ने प्रतिभाग किया। घुघली ब्लाक के 23 विद्यालयों के 67 शिक्षकों और 1809 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। फरेन्दा के 72 विद्यालयों के 237 शिक्षकों के साथ 7758 बच्चों ने ‘हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम मे प्रतिभाग कर विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित एवं आदर्श बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मिठौरा ब्लाक अध्यक्ष और कार्यक्रम प्रभारी अभय दूबे ने बताया कि यह अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य विद्यालयों को शिक्षा के साथ-साथ बच्चों और समाज में सामाजिक मूल्यों के विकसित कर विद्यालयों को संस्कार का केंद्र बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *