हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महाराजगंज। 73 करोड़ रुपये के गबन व भ्रष्टाचार मामले का पर्दाफाश करने वाले पत्रकार और प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के सदस्य अंकित मणि त्रिपाठी को लगातार मिल रही धमकियों ने मामला तूल पकड़ लिया है। सोमवार को प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा से मुलाकात कर पत्रकार की सुरक्षा की मांग की।
पत्रकारों ने कहा कि घोटाले का खुलासा करने वाले पत्रकार को धमकाना लोकतंत्र पर हमला है। जिलाध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कहा कि सच लिखने वालों को डराना कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महामंत्री आशीष सोनी ने डीएम से मांग की कि धमकी देने वालों पर तत्काल सख्त कार्रवाई हो।
इस मांग का समर्थन बार एसोसिएशन, किसान यूनियन और ग्रामीणों ने भी किया। प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक अमितेश त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, अंगद शर्मा, आकाश पांडेय, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, रोहित कन्नौजिया, किशन गुप्ता, ओंकार वर्मा, श्रवण वर्मा समेत अनेक पत्रकार शामिल रहे।
जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि पत्रकार की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और मामले की गंभीर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
