हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल/महराजगंज। श्यामदेउरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के पुरैना निवासी रामदेव (65) अपनी नातिन के साथ बाइक पर अस्पताल की ओर मुड़ रहे थे। उसी समय सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मिठौरा निवासी प्रद्युम्न कुमार (27) बाइक से लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रद्युम्न अपनी मां को गोरखपुर इलाज के लिए बस से भेजकर वापस आ रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने रामदेव की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में रामदेव, उनकी नातिन और प्रद्युम्न तीनों घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पीएचसी श्यामदेउरवा में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
