हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
दिल्ली/ लखनऊ/ महाराजगंज। देश में सोना-चांदी की कीमतें ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई हैं। एमसीएक्स पर गोल्ड रेट ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए सोमवार को 1,04,792 रुपए प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा छू लिया। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इससे पहले सोना 1,02,388 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं चांदी 5,678 रुपए चढ़कर 1,23,250 रुपए प्रति किलो हो गई।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, सोने में एक ही दिन में 2,404 रुपए और चांदी में 5,678 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस तेजी के पीछे अमेरिकी डॉलर में कमजोरी, सितंबर में फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें और ट्रंप टैरिफ को लेकर अनिश्चितता को वजह बताया जा रहा है।
जानकारों का कहना है कि भू-राजनैतिक तनाव और अमेरिका के टैरिफ से सोने की मांग और बढ़ी है। अनुमान है कि इस साल सोना 1.08 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 1.30 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है।
गौरतलब है कि इस साल 1 जनवरी से अब तक सोना 28,630 रुपए महंगा हो चुका है, जबकि चांदी 37,233 रुपए प्रति किलो उछली है। पिछले साल 2024 में सोना केवल 12,810 रुपए बढ़ा था।
