सोनौली में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो

सोनौली/ महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): भारत-नेपाल के सरहदी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज आदर्श नगर पंचायत सोनौली कस्बे में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत सोनौली के अधिशासी अधिकारी राहुल यादव की अगुवाई में नगर पंचायत कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली नगर पंचायत कार्यालय से निकल कर मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर संपन्न हो गया। जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। मतदाता को विभिन्न तरह के नारों के माध्यम से जागरूक किया गया।

इस मौके पर सोनौली चौकी प्रभारी अनघ कुमार, अधिशासी अधिकारी राहुल यादव,नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी गण तथा नव ज्योति स्कॉलर एकेडमी सोनौली के प्रबंधक शिरीष पांडे, अध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *