सोनौली में भाजपाइयों ने दीपक बाबा का किया जोरदार स्वागत

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

सोनौली /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)!सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र में डा0 भीमराव अंबेडकर की जयंती देर रात तक विभिन्न स्थानों पर विभिन्न दलों के नेताओ द्वारा मनाया गया।

बता दें कि रविवार की देर शाम को नगर पंचायत सोनौली के बसपा के कद्दावर नेता और समाजसेवी दीपक बाबा द्वारा बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल होने के उपरांत सोनौली पहुंचने पर भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं और नेताओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता संजू जायसवाल के आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित कर दीपक बाबा को फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान दीपक बाबा ने कहा कि भाजपा में शामिल होकर हमें अपार प्रसन्नता हो रही है। आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद की जरूरत है। संगठन के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य करूंगा। स्वागत करने वालों में रवि वर्मा, प्रेम जायसवाल, डब्लू जायसवाल, विकास मिश्रा, नीरज जायसवाल,विवेक मिश्र,राज कुमार जायसवाल,सबरे आलम,सन्नी गौड़, बैजनाथ जायसवाल, विनोद मद्धेशिया, ओम प्रकाश चौहान,चक्र बहादुर, अमित कुमार त्रिपाठी मंटू सहित तमाम भाजपा के नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

इसके उपरांत दीपक बाबा ने एसएसबी रोड पर डा0 भीमराव अंबेडकर की जयंती पर केक काटकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़े ही उत्साह के साथ उनकी जयंती मनाया।

देर रात तक मनाया गया डा0 भीमराव अंबेडकर की जयंती, स्वागत और सम्मान समारोह कार्यक्रम सोनौली नगर पंचायत के भाजपा नेताओं द्वारा चलता रहा।

इसी क्रम में सोनौली नगर पंचायत के भाजपा नेता एवं जायसवाल समाज के अध्यक्ष संजीव जायसवाल ने नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 सुकरौली में स्थित डा0 भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके उपरांत बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के बीच मीठा बटवा कर उनका मुंह मीठा कराया और शुभकामनाएं दी। इसके उपरांत अंबेडकर नगर शिमालीपुर और रेहरा में दीपक बाबा ने अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *