हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल /महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत परतावल के रानी लक्ष्मीबाई नगर में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय रामकिशुन ग्राहक सेवा केंद्र से रुपये निकालने में असफल होकर घर लौटे थे। इसी दौरान उनके रिश्तेदार स्वामीनाथ से कहासुनी हो गई।
विवाद इतना बढ़ा कि चौकीदार बताए जा रहे स्वामीनाथ ने घर से गड़ासा निकालकर रामकिशुन पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके हाथ में गहरी चोट लगने से काफी खून बह निकला।
चीख–पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजवाया। वहीं आरोपी स्वामीनाथ हमले के बाद फरार हो गया।
पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर गाली–गलौज, जान से मारने की धमकी और प्राणघातक हमले का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद पहले से चल रहा था, जो मंगलवार को अचानक हिंसक टकराव में बदल गया।
इस मामले में श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों ही चौकीदार हैं और स्वामीनाथ का शांति भंग में चालान कर दिया गया है।
