सिसवा में माँ के भक्तों ने नम आंखों से किया दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन

उत्तर प्रदेश गोरखपुर महाराजगंज

अर्जुन चौधरी/हर्षोदय टाइम्स

सिसवा बाजार/महराजगंज- शारदीय नवरात्रि के 9 दिनों के बाद नगरपालिका परिषद सिसवा में स्थापित लगभग चार दर्जन मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को बड़े ही धूमधाम से बीजापार खेखड़ा नाले में कर दिया गया। विसर्जन के दौरान किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए।

सोमवार को सिसवा नगर व क्षेत्र में स्थापित करीब चार दर्जन दुर्गा प्रतिमाएं पूर्व की भांति परंपरागत तरीके से अपराह्न बारह बजे स्टेट परिसर में एकत्र होनी शुरू हो गयी। इसके बाद सिसवा स्टेट परिवार द्वारा देवी प्रतिमाओं का पूजन-अर्चन करने के पश्चात पुलिस प्रशासन द्वारा वितरित किए गए नंबरों के अनुसार क्रमबद्ध होकर श्रीराम जानकी मंदिर, हट्ठी माता मंदिर, काली माता मंदिर, सायर माता मंदिर, भुअरी माता मंदिर, बनारसी कटरा, फलमंडी, दूरभाष केंद्र रोड, लोकायन दुर्गा पूजा समिति, स्टेट चौक, संस्कृत पाठशाला, जायसवाल नगर, कोठीभार सहित अन्य समितियों की प्रतिमाएं ढोल नगाड़ों के साथ नगर में निकाली गयी। विसर्जन जुलूस के दौरान विभिन्न समितियों द्वारा निकाली गई माता की पालकी यात्रा, राधा-कृष्ण, भगवान शंकर संग अघोरी नृत्य एवं बजरंगबली की झांकी इत्यादि मनमोहक दृश्य देखने को मिली। युवतियों व महिलाओं ने माता के पालकी की डोर खींची और नम आंखों से विदाई दी। इस दौरान पूरा सिसवा नगर जयघोष से गुजायमान हो उठा।

विसर्जन जुलूस स्टेट परिसर से निकलकर श्रीराम जानकी मंदिर रोड, अमरपुरवां तिराहा, गोपाल नगर, मीशकारी मुहल्ला, हॉस्पिटल रोड, पुरानी पुलिस चौकी, रेलवे स्टेशन रोड, श्रीश्याम मंदिर, मस्जिदिया ढाला, जैनी छपरा, बीजापार होते हुए देर शाम खेखड़ा घाट पर पहुंचा। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवी दुर्गा के प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरा सिसवा नगर खाकी के साए में लैस रहा।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोठीभार प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह सहित दस थानों के प्रभारी निरीक्षक, दो दर्जन निरीक्षक व ढाई दर्जन उपनिरीक्षक, महिला थाना प्रभारी प्रियंका मौर्या दो दर्जन महिला कांस्टेबल, डेढ़ सौ कॉन्स्टेबल एवं दो प्लाटून पीएसी संग बीस एसएसबी के जवान नगर के चप्पे-चप्पे पर मुश्तैदी से तैनात रहे।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी निचलौल शैलेंद्र गौतम, सीओ निचलौल अनुज कुमार सिंह, तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव व लेखपाल अखिलेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *