हर्षोदय टाइम्स/बिमलेश कुमार पाण्डेय
महराजगंज : घुघली थाना क्षेत्र में दिवंगत पति के नाम पर 10 लाख का धोखाधड़ी और ट्रैक्टर हड़पने का आरोप लगाकर एक महिला ने घुघली पुलिस को तहरीर दिया है जिसमें महिला ने अपने दिवंगत पति के नाम पर 10 लाख रुपये के मुद्रा लोन और दो ट्रैक्टरों को धोखे से हड़पने का आरोप लगाया है।
साकरून निशा नाम की महिला ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद, कॉल रिकॉर्डिंग से उन्हें पता चला कि विजय पांडे नामक एक बैंक दलाल ने उनके पति के नाम पर यूनियन बैंक से 10 लाख रुपये का लोन लिया था। यह राशि बाद में उसके साथी आकाश सुमित के एक्सिस बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी गई। साकरून निशा का दावा है कि उन्हें इस लोन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और उनके पति के भोलेपन का फायदा उठाया गया।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि विजय पांडे ने उनके पति से दो ट्रैक्टर यह कहकर लिए कि वह उन्हें अपनी कंपनी में लगवा देगा और किराया देगा। हालांकि, न तो ट्रैक्टर की किस्तें भरी गईं और न ही किराया दिया गया। साकरून निशा ने पुलिस से विजय पांडे और आकाश सुमित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और न्याय दिलाने की मांग की है।
इस मामले में आकाश का कहना है कि यह मामला कोर्ट के द्वारा पहले ही खारिज कर दिया गया है।


 
	 
						 
						