रुद्रापुर में विकास कार्यों के नाम पर बंपर घोटाला! फर्जी बिल-बाउचर से प्रधान–सचिव की जेब गर्म

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। परतावल ब्लॉक के ग्राम सभा रुद्रापुर में विकास कार्यों की आड़ में ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा फर्जी बिल-बाउचर लगाकर भारी घोटाले का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, 14 अगस्त 2025 के बाउचर में इंडिया मार्का हैंडपंप की मरम्मत कार्य पर 16,790 रुपये का भुगतान अशोक इंटरप्राइजेज (बनकटिया धनहा नायक) के नाम से दिखाया गया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि लगाए गए बिल नंबर 361 में न तो बिक्री की तारीख दर्ज है और न ही जीएसटी/सीजीएसटी का कोई उल्लेख।

इतना ही नहीं, उस बिल में चूना, टू-फोर-डी, ब्लीचिंग पाउडर और राउंडअप जैसी सामग्रियों का उल्लेख किया गया है, जबकि भुगतान हैंडपंप की मरम्मत के नाम पर दिखाया गया। सवाल यह उठता है कि आखिर इन सामग्रियों से हैंडपंप की मरम्मत कैसे संभव है?

सूत्रों का कहना है कि इस खेल में केवल प्रधान और सचिव ही नहीं, बल्कि संबंधित फर्म के प्रोपराइटर भी शामिल हैं। फिलहाल इस मामले में खंड विकास अधिकारी परतावल से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी।

ग्रामवासियों में इस घोटाले को लेकर आक्रोश है और लोग जांच की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *