हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। नगर के बैकुंठपुर में सोमवार देर शाम श्रीराम मोटर पार्ट्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन दुर्भाग्यवश पहली गाड़ी तकनीकी खराबी के कारण मौके पर ही बंद हो गई। इससे आग पर काबू पाने में काफी देर हो गई और लपटें तेजी से फैलने लगीं।
स्थानीय लोगों ने बाल्टियों और पाइपों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता और घने धुएं के कारण वे ज्यादा देर तक पास नहीं रह सके। लगभग एक घंटे बाद दूसरी फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, जिसके बाद कड़ी मशक्कत से आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
इस घटना में दुकान में रखे स्पेयर पार्ट्स, इंजन ऑयल, बैटरी सहित अन्य सभी सामान पूरी तरह नष्ट हो गए। घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगों में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था को लेकर भारी नाराजगी देखी जा रही है।


 
	 
						 
						