हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
सिसवा/महाराजगंज- जनपद के विकासखंड सिसवा में खंड विकास अधिकारी अर्जुन प्रसाद चौधरी ने खुद झाडू लगाकर ‘स्वच्छता अभियान’ की शुरुआत की।
खंड विकास अधिकारी ने सिसवा ब्लॉक परिसर में खुद झाडू लगाकर सफाई का संदेश दिया। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर ‘गांधी जयंती’ तक चलेगा। सिसवा खंड विकास अधिकारी अर्जुन चौधरी ने बताया कि अभियान का मकसद लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। सफाई रहेगी तो बहुत सारी बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। सभी लोग स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ्य रहेंगे। इस मौके पर सभी ग्राम विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे और सामूहिक सफाई में भाग लिया।
खंड विकास अधिकारी ने आम लोगों से अपील की कि वे अपने घर और आसपास के जगहों को साफ रखें और स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं।

