पनियरा के सौरहां खास में पांच दिन पुरानी रंजिश बनी खून की वजह, पुलिस ने दो को पकड़ा, चार फरार
महराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौरहां खास में सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब खूंटा गाड़ने को लेकर पटीदारों में चल रहा विवाद खूनी रूप ले लिया। 60 वर्षीय हरिराम यादव की पेट में भाला घोंपकर हत्या कर दी गई। मामूली विवाद से शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। परिजन लहूलुहान हरिराम को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर सीओ सदर जयप्रकाश त्रिपाठी व थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के आरोप में छह लोगों पर केस दर्ज किया गया है, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि चार की तलाश में दबिश जारी है।
वारदात के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों और पटीदारों के बीच खूंटा गाड़ने को लेकर पिछले पांच दिनों से तनातनी चल रही थी, जो आज खून-खराबे में बदल गई।
हरिराम यादव के दो बेटे जोगेंद्र (एसएसबी जवान) और सोनू हैं, जबकि दो बेटियां वंदना व रेखा की शादी हो चुकी है। घटना के वक्त जोगेंद्र ड्यूटी पर था, जबकि सोनू घर पर मौजूद था। परिवार अब भी सदमे में है और गांव में दहशत का माहौल है।


