हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
नौतनवां /महराजगंज! भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जीतेन्द्र जायसवाल ने शनिवार को नौतनवां नगर स्थित अपने जनसंपर्क कार्यालय के सामने एक नीम और एक बेल पत्र का पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित रखने का संदेश दिया। श्री जायसवाल ने दो वर्ष पूर्व भी कार्यालय के सामने एक कदम का पेड़ लगाया था जो अब पूरी तरह से तैयार हो चुका है
भाजपा नेता जीतेन्द्र जायसवाल ने नगर वासियों, विद्यालयों के प्रबंध तंत्र, अध्यापकों तथा अन्य संघ संस्थाओं से अनुरोध किया कि सभी लोग एक-एक पेंड़ लगाकर उसकी सुरक्षा और बड़े होने तक देखभाल स्वयं करें। जिससे नगर को सुन्दर, स्वच्छ और हरा-भरा बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को वृक्ष लगाकर धरती को मानव व अन्य प्रजातियों के जीवन की रक्षा तथा आक्सीजन की दृष्टि से बेहतर करने में अपना योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर विनोद जायसवाल, मनीष बेरीवाल, बृजेश श्रीवास्तव, प्रमोद जायसवाल, आर्यन जायसवाल, समर्थ,मोहन, राज,हीरा जायसवाल, धर्मेंद्र और राम तिलक आदि मौजूद रहे।
