महंत अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम, श्यामदेउरवा में कबड्डी मुकाबले में जीता खिताब
महराजगंज। महंत अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम श्यामदेउरवा में आयोजित सांसद ग्रामीण खेल स्पर्धा 2025 के तहत मंगलवार को हुए कबड्डी मुकाबले में जी.डी. नेशनल स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय श्री प्राप्त की। रोमांचक फाइनल मुकाबले में जी.डी. नेशनल स्कूल की टीम ने सहारा टीम को हराकर चैंपियन का ताज अपने नाम किया।
विजेता टीम में अनिकेत, आदित्य, हर्ष, आयुष, विराज, अंकित, सुमित तथा टीम कप्तान विकास जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के जोश और टीम भावना ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया।
इस अवसर पर मण्डल टीम के सभी रेफरी मौके पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक ई. चन्दन गुप्ता, अकादमी निर्देशक एवं खेल मार्गदर्शक ए.के. प्राधानार्य सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं।
विजय के बाद विद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।




 
	 
						 
						