प्राइवेट हॉस्पिटल, पैथालॉजी, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी गहन जांच, एक सप्ताह में मांगी गई रिपोर्ट
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज, 14 अक्टूबर 2025। जनपद में संचालित हो रहे प्राइवेट चिकित्सालयों, पैथालॉजी, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड केंद्रों की कार्यप्रणाली को मानक के अनुरूप सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने सभी तहसीलों में जांच दलों का गठन कर अवैध और अपंजीकृत अस्पतालों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच दल में संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नामित अधिकारी, अधीक्षक / प्रभारी चिकित्साधिकारी और संबंधित थाना क्षेत्र के निरीक्षक / थानाध्यक्ष शामिल किए गए हैं।
डीएम ने जांच टीमों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अपने आवंटित कार्यक्षेत्रों में संचालित सभी निजी अस्पतालों और जांच केंद्रों की जांच कर एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि कहीं अवैध या अपंजीकृत हॉस्पिटल, पैथालॉजी, एक्स-रे या अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित पाया जाए तो तत्काल विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने हाल के दिनों में सामने आई अवैध रूप से संचालित चिकित्सा संस्थानों की शिकायतों को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए यह समिति गठित की है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच और निरीक्षण की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है । परतावल, पनियरा और सदर क्षेत्र के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश द्विवेदी और उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीर विक्रम सिंह । लक्ष्मीपुर व रतनपुर के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. उमेश चन्द्रा और डॉ. अंग्रेश सिंह । फरेंदा, बृजमनगंज व धानी के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवनाथ राय और डॉ. नीरज लाल। जबकि निचलौल, सिसवा, घुघली व मिठौरा के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीरेंद्र आर्या और डॉ. अखिलेश यादव को नामित किया गया है।
डीएम के इस कदम को जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और अवैध रूप से चल रहे संस्थानों पर नकेल कसने की दिशा में एक कड़ा प्रशासनिक संदेश माना जा रहा है।


 
	 
						 
						