प्रधान पति का विवादित ऑडियो वायरल, ग्राम विकास अधिकारी को दी धमकी ,पिपरा परसौनी में प्रशासनिक हलचल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स /सुनील कुमार प्रजापति

महराजगंज : बृजमनगंज विकासखंड के पिपरा परसौनी ग्राम पंचायत में सरकारी कार्य के दौरान बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ग्राम विकास अधिकारी के बीच हुए तीखे विवाद का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधान पति की धमकी और अभद्र भाषा साफ तौर पर सुनी जा सकती है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार सोनी, जो बृजमनगंज ब्लॉक की पांच ग्राम पंचायतों का कार्यभार संभालते हैं, सोमवार को पंचायत भवन में सरकारी कागजात दुरुस्त करने पहुंचे थे। इसी दौरान प्रधान अनुराधा यादव के पति दिनेश यादव वहां आ धमके और कथित रूप से अपनी पत्नी के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर भुगतान कराने का दबाव बनाने लगे। अधिकारी के मना करने पर विवाद बढ़ गया।

बताया जा रहा है कि गुस्से में प्रधान पति ने गाली-गलौज की, कागजात फाड़ दिए और बाद में फोन पर अभद्र व धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया। ग्राम विकास अधिकारी ने थाना कोल्हुई में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि दिनेश यादव ने खुद को अपराधी बताते हुए जान से मारने की धमकी दी।

थाना पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 132, 352, 318(2), 319(2) और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, ऑडियो वायरल होने के बाद पूरे प्रशासनिक तंत्र में हलचल मच गई है, और स्थानीय स्तर पर पंचायती राजनीति में बढ़ती दबंगई को लेकर लोग नाराजगी जता रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं ग्राम स्तर की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रही हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जबकि बृजमनगंज ब्लॉक के अधिकारी भी पूरे प्रकरण पर नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *