नौतनवां में बचपन ए प्ले स्कूल और ए बी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना “संस्थापक दिवस” समारोह

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नौतनवां/महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स):  नौतनवां के बचपन ए प्ले स्कूल और ए बी इंटरनेशनल स्कूल में आज “संस्थापक दिवस” का आयोजन किया। “संस्थापक दिवस” के अवसर पर स्कूल के बच्चों ने केक काटा और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के संस्थापक वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी थे।


स्कूल के प्रिंसिपल मिस्टर Doni एमडी ने बच्चों को आज के दिन का महत्व बताया और उन्हें प्रेरित किया। बचपन ए प्ले स्कूल में केक काटने की जिम्मेदारी सबसे छोटी बच्ची पार्थवी ने निभाई, जबकि ए बी इंटरनेशनल स्कूल में इस सत्र के सबसे पहले एडमिशन पाने वाले कक्षा एक के सत्यम ने केक काटा।

स्कूल की डायरेक्टर अंजली ने सभी को आज के दिन की बधाई दी और बताया कि 21 जुलाई 2010 को एक नन्हा पौधा बचपन के नाम से लगाया गया था, जो आज ए बी इंटरनेशनल के नाम से एक विशाल वृक्ष बन चुका है। उन्होंने सभी बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों, नॉन-टीचिंग स्टाफ और उन सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया जो इस सफर में उनके साथ थे, हैं और रहेंगे।

अंजली ने कहा कि मेरे बच्चे हमेशा मेरी प्रेरणा रहे हैं। इस अवसर पर बचपन ए प्ले स्कूल में बच्चों ने गुरु पूर्णिमा भी सेलिब्रेट किया।

इस कार्यक्रम में टीचर्स अरविन्द, आदित्य, जकी, मोहित, जीतेन्द्र, प्रियांशु, प्रतिभा, नौशाबा, दिव्या, चंदा, पूजा, शोभना, संध्या, श्वेता, रिंकल, साक्षी और प्रियंका आदि ने भाग लिया।

स्कूल का पूरा परिवार इस आयोजन से खुश और गर्वित नजर आया, जिससे बच्चों और उनके माता-पिता में उत्साह और उत्सव का माहौल बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *