यात्रियों की सुविधा के लिए उठाई मजबूत पहल, शासन से शीघ्र कार्यवाही की मांग
हर्षोदय टाइम्स (09 अक्टूबर 2025 ) महराजगंज जनपद के निचलौल क्षेत्र में परिवहन निगम का बस डिपो बनने का मार्ग अब प्रशस्त होता नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश विधान सभा की पंचायती राज समिति के सभापति प्रेम सागर पटेल ने इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, परिवहन विभाग, उ०प्र० शासन को पत्र लिखकर डिपो निर्माण की प्रक्रिया को तेज करने का आग्रह किया है।
सभापति ने पत्र में उल्लेख किया है कि निचलौल भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एक प्रमुख कस्बा है, जहाँ से प्रतिदिन भारत और नेपाल दोनों देशों के नागरिकों का आवागमन होता है। यह क्षेत्र रेलवे सेवा से वंचित है और यहाँ का मुख्य परिवहन साधन केवल बसें हैं। ऐसे में यहाँ बस डिपो का निर्माण जनहित में अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि डिपो निर्माण हेतु आवश्यक भूमि पहले से सुरक्षित है। पहले की कुछ त्रुटियों को एस.डी.एम. स्तर पर दूर कर दिया गया है। अब शासन से अपेक्षा है कि परिवहन विभाग आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर जल्द कार्यवाही प्रारंभ करे।
प्रेम सागर पटेल ने जिलाधिकारी महराजगंज को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजते हुए निर्देशित किया है कि आवश्यक आख्या शीघ्र शासन को उपलब्ध कराई जाए ताकि निचलौल बस डिपो निर्माण में विलंब न हो।
जनपद के लोगों ने सभापति की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि बस डिपो बनने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी, परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ होगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।



 
	 
						 
						