हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज क्षेत्र पंचायत निचलौल की ओर से निचलौल ब्लॉक परिसर में कराए जा रहे इंटरलॉकिंग कार्य की गुणवत्ता को लेकर बुधवार को लोगों में चर्चा गर्म रही। निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कई लोगों ने कहा कि जहां गिट्टी के ऊपर सिल्ट डालकर इंटरलॉकिंग ईंटें बिछाई जानी चाहिए, वहीं जिम्मेदारों ने मिट्टी डालकर काम कराया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिल्ट के स्थान पर मिट्टी डालने से इंटरलॉकिंग की मजबूती प्रभावित होगी और कुछ ही महीनों में सड़क धंसने की संभावना है। ब्लॉक परिसर में मौजूद लोगों ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि “जब ब्लॉक परिसर में ही इस तरह की धांधली हो रही है, तो गांवों के हालात का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है।”
निर्माण कार्य की देखरेख में लगे जेई को जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कार्य से संबंधित बजट और क्षेत्रफल की जानकारी न होने की बात कही। इससे जिम्मेदारों की भूमिका पर और भी सवाल उठने लगे हैं।
वहीं, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) शमा सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने पर मौके का निरीक्षण किया गया। “जांच में पाया गया कि इंटरलॉकिंग में सिल्ट ही प्रयोग की जा रही है, बारिश के कारण वह मिट्टी जैसी दिख रही थी,” बीडीओ ने सफाई दी।
गौरतलब है कि ब्लॉक परिसर के दक्षिणी हिस्से में यह इंटरलॉकिंग कार्य तेजी से जारी है। लेकिन निर्माण की गुणवत्ता को लेकर उठे सवालों ने एक बार फिर पंचायत स्तर पर पारदर्शिता की कमी को उजागर कर दिया है।

