2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल बॉर्डर सील, पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

सार
लोकसभा चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसी पूरी तरह अलर्ट है और सीमा से हर आने-जाने वालों की सघन चेकिंग की जा रही है।

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मतदान के लिए भारत-नेपाल सीमा को 29 तारीख बुधवार की देर शाम से 1 जून तक सील कर दिया गया है। केवल आपातकालीन सेवा में एम्बुलेंस, टिकट यात्री, शादी-विवाह के लिए आने-जाने वाले वाहन और विदेशी एवं अंतर्राज्यीय यात्रियों को छूट मिलेगी। एक जून को सोनौली बॉर्डर पूरी तरह सील रहेगा। पुनः मतदान समाप्त होने के बाद बॉर्डर को खोल दिया जाएगा।

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसी भी अलर्ट हो गई हैं।एसएसबी और पुलिस के जवान सीमा क्षेत्र पर मुस्तैद हैं इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर किसी को भी अब भारत से नेपाल या नेपाल से भारत आने जाने नहीं दिया जा रहा है। नेपाल सीमा पर 32 अंतर्राष्ट्रीय एक अंतर्राज्यीय व 19 अंतर्जनपदीय बैरियर बनाए गए हैं और 24 घंटे वाहनों की जांच की जा रही है।

सीमा कब तक रहेगी सील

आपको बता दे की लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है इसलिए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है और नेपाल से लगी सोनौली और ठूठीबारी सीमा को मतदान के 72 घंटे पहले ही सील कर दिया गया है। अब यह सीमा 1 जून को शाम 6:00 बजे के बाद ही खुलेगी। नेपाल से आने वाले सभी मार्गों एवं पगडंडी पर पुलिस और एसएसबी का कड़ा पहरा कर दिया गया है।

नौतनवां के पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी ने इस संबंध में क्या कहा

मीडिया से बातचीत में पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दिन भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है और की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दिया गया है सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी और 1 जून को चुनाव होने के बाद शाम 6 बजे बॉर्डर खोल दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *