जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और खेल प्रेमियों ने दी बधाई, जताई उम्मीदें
पुरैना। महराजगंज जनपद के विकासखंड घुघली में स्थित डीएवी नारंग इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षा शिक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव के जिला क्रीड़ा सचिव निर्वाचित होने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों और खेलप्रेमियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अजय श्रीवास्तव अपने छात्र जीवन से ही खेलों के प्रति समर्पित रहे हैं। वे तहसील स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग और संचालन कर चुके हैं। उनका चयन जिले के क्रीड़ा सचिव पद पर होना घुघली क्षेत्र के लिए गौरव की बात मानी जा रही है।
सदस्य–राष्ट्रीय परिषद व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पिछड़ा आयोग जनार्दन प्रसाद गुप्त ने कहा कि यह नियुक्ति न सिर्फ श्रीवास्तव जी की व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। वे अनुशासित, कर्मठ और खेलों के प्रति पूर्ण समर्पित व्यक्ति हैं। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में जिले का खेल जगत नई ऊंचाइयों को छुएगा।
डीएवी नारंग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मारकण्डेय सिंह ने कहा कि हमारे विद्यालय परिवार के लिए यह अत्यंत हर्ष और गर्व का क्षण है। अजय श्रीवास्तव न सिर्फ योग्य शिक्षक हैं, बल्कि खेलों में अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के प्रतीक हैं। उनका अनुभव अब पूरे जिले को लाभ पहुंचाएगा।
महात्मा गांधी इंटर कॉलेज सिसवा के प्रधानाचार्य मृगेंद्र सिंह ने कहा कि श्रीवास्तव जी की कार्यशैली और मैदान पर उनकी सक्रियता हमेशा प्रेरणादायक रही है। उनका चयन निश्चित रूप से खिलाड़ियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। जिला स्तर पर खेलों में नया उत्साह और ऊर्जा आएगी।
धनगढ़ी मुंडेरी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जिला क्रीड़ा सचिव के रूप में उनकी भूमिका से निश्चित ही ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को नई दिशा और अवसर मिलेंगे।
स्थानीय नागरिकों, छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों ने भी श्रीवास्तव को फूल-मालाओं से सम्मानित किया और उनसे जिले में खेलों को नई गति देने की अपेक्षा की। गुरु गोरक्षनाथ कॉलेज के प्रबंधक डॉ. राजेश सिंह, मृगेश बहादुर सिंह, दिवाकर नाथ तिवारी, रणदीप सिंह सेठी, आलमगीर जहांगीर खां, रवि चौधरी, दिनेश तिवारी, डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी, अजीत कुमार श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं दीं।
डीएवी नारंग इंटर कॉलेज की पूर्व छात्रा एवं 400 मीटर दौड़ में प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली उमा साहनी ने कहा, अजय सर का चयन हम जैसे खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने हमेशा मैदान पर हमें आगे बढ़ने की हिम्मत दी है। मुझे गर्व है कि मैंने ऐसे गुरु के निर्देशन में प्रशिक्षण पाया है। उनके नेतृत्व में निश्चित ही जिले में प्रतिभावान खिलाड़ियों को बेहतर मंच और अवसर मिलेंगे।

गौरतलब है कि डीएवी नारंग इंटर कॉलेज की पूर्व छात्र उमा साहनी प्रदेश में 400 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर उत्तर प्रदेश सरकार के खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव सम्मानित करते साथ में भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और विद्यालय के खेल अध्यापक अजय कुमार श्रीवास्तव ।
