हर्षोदय टाइम्स /कृष्ण नारायण त्रिपाठी
महराजगंज: नौतनवा तहसील क्षेत्र के ऐतिहासिक ग्राम बनरसिहा कला स्थित बौद्ध स्थल देवदह में खुदाई के दौरान बड़ा पुरातात्विक अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, चारदीवारी निर्माण के लिए नींव की खुदाई के दौरान श्रमिकों को मिट्टी का एक बड़ा घड़ा मिला, जिसके भीतर से कुशाण कालीन तांबे के सिक्के बरामद हुए। बरामद सिक्कों और घड़े का कुल वजन लगभग 36 किलोग्राम बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुरातत्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सिक्कों को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए लखनऊ भेज दिया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बनरसिहा कला का यह क्षेत्र 88.8 एकड़ में संरक्षित स्थल है, जहां पिछले वर्ष दो चरणों में उत्खनन कराया जा चुका है। अब तक की खुदाई में कुशाण कालीन साक्ष्य और बौद्ध सभ्यता के अवशेष मिल चुके हैं।
स्थानीय मान्यता है कि यही स्थल भगवान बुद्ध का ननिहाल देवदह रहा है, हालांकि इस संबंध में अभी कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिला है। विभाग के कर्मियों के अनुसार, नींव खुदाई के दौरान घड़ा मिलने पर चौकीदार ओमप्रकाश ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। उन्होंने बताया कि पूर्व में खुदाई के दौरान मिट्टी के बर्तन, खिलौने और दीवारों के अवशेष मिले थे, लेकिन पहली बार सिक्कों का खजाना बरामद हुआ है। विभाग ने पूरे क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी है और आगे की खुदाई में और भी महत्वपूर्ण पुरावशेष मिलने की संभावना जताई जा रही है।

