जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक, श्रम बल सर्वेक्षण को प्रभावी ढंग से कराने पर जोर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) एवं एएसयूएसई सर्वे के संदर्भ में जिलास्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वेक्षण के उद्देश्य, प्रक्रिया और मानवीय संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी बीडीओ और अधिशासी अधिकारियों को सर्वे की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराते हुए टीमों को आवश्यक सहायता व संसाधन उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्होंने कहा कि सर्वे की प्रगति की समीक्षा के लिए प्रति माह समिति की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए।

इससे पहले जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सर्वे की कार्यप्रणाली, महत्व और सैंपल आकार पर जानकारी दी। बताया गया कि सर्वेक्षण 48 राजस्व ग्रामों और 12 वार्डों में कराया जाएगा, जिसमें वैज्ञानिक पद्धति से 12 परिवारों का चयन किया जाएगा। प्रत्येक माह पांच गांवों/वार्डों में सर्वे सम्पन्न होगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ. प्रशांत कुमार, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *