“राष्ट्रीय सेवा योजना का संदेश—निष्काम सेवा ही सच्चा राष्ट्रधर्म”- डॉ. आरती सिंह

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

“राष्ट्रहित में युवाओं का योगदान : एनएसएस स्थापना दिवस पर हुआ विशेष आयोजन”

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। 24 सितम्बर 2025। महाराणा प्रताप महाविद्यालय, जंगल धूसड़, गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में *राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस* मनाया गया। इस अवसर पर हिंदी विभाग की अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी *डॉ आरती सिंह* ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि यह दिवस 1969 में युवा खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह केवल एक सेवा योजना तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के कार्य में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने का माध्यम है।

डॉ. सिंह ने आगे कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित है और तत्कालीन केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ वी. के. आर. वी. राव ने इसका औपचारिक शुभारंभ किया  था। राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य के संदर्भ में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य सेवा के माध्यम से शिक्षा एवं सामुदायिक सेवा द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व, चारित्रिक एवं नेतृत्व आदि गुणों के साथ सामाजिक चेतना का विकास करना है। यह योजना युवाओं में सामुदायिक समस्याओं को समझने उनका व्यावहारिक समाधान खोजने के गुणों को भी विकसित करते हैं।  राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों को *”मैं नहीं बल्कि आप”* के सिद्धांत के अनुसार समुदाय को प्राथमिकता देना सिखाता है, जिससे वे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाज के उत्थान में अपना योगदान कर सकें।

डॉ. सिंह ने उद्बोधन के अंत मे कहा कि यह स्थापना दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि युवा वर्ग के पास असीम ऊर्जा और सामर्थ्य है, जिसे सही दिशा देकर राष्ट्रहित में लगाया जा सकता है। आज आवश्यकता है कि महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्तर पर अधिक से अधिक छात्र इस योजना से जुड़े और सेवा को केवल कर्तव्य न मानकर जीवन-मूल्य के रूप में अपनाएँ।

इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में *वृक्षारोपण कार्यक्रम* भी संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार गुप्ता  सहित महाविद्यालय के शिक्षक और सभी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकायें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *