हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जनपद के बरगदवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरहना में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने 65 वर्षीय महिला पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, घर में सो रही जुगलावती देवी पर हमलावरों ने गले और हाथों की नसों पर वार किया। चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में महिला को सरकारी अस्पताल लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक स्वयं गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़िता के परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर छानबीन करने के बाद पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक गांव में भय का माहौल बना रहेगा।