उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां/ महराजगंज! नौतनवां विकास खंड कार्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का नौतनवां विकास खंड कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया के नेतृत्व में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी विचारधारा का स्मरण किया गया और उनके सिद्धांतों को अपनाने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख नौतनवां राकेश मद्धेशिया द्वारा सफाई कर्मचारियों के योगदान को सराहते हुए ब्लॉक के पांच सफाई कर्मचारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। यह पहल उनके कार्य के प्रति सम्मान और प्रेरणा का प्रतीक बना।
इस मौके पर बीडीओ अमित मिश्रा, एडीओ पंचायत योगेश, एपीओ शशिकांत सहित सभी ब्लॉक कर्मचारी और सेक्रेटरी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ. अंबेडकर के सामाजिक और संवैधानिक योगदान को लेकर चर्चा की गई और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने कहा कि संविधान दिवस हमें समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे के मूल्यों को याद दिलाता है। उन्होंने उपस्थित सभी कर्मचारियों से अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने की अपील की।
