पुलिस अधीक्षक द्वारा सिसवा बाजार में किया गया पैदल गश्त, लोगो को साईबर फ्राड से बचने के लिए किया गया जागरुक

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार/महराजगंज- धनतेरस, दीपावली पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने शनिवार को सिसवा नगरपालिका के सर्राफा बाजार में पैदल मार्च किया। इस मार्च का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना था।

सुरक्षा के दृष्टिगत यह पैदल मार्च नगर के स्टेट तिराहे से शुरू होकर नगरपालिका के चित्रगुप्त नगर वार्ड स्थित सर्राफा बाजार तक पहुंचा। एसपी सोमेंद्र मीना ने इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का गहन जायजा लिया और सर्राफा व्यवसायियों को पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया। धनतेरस व दिवाली पर्व को शांतिपूर्ण व सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके उपरांत, उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु थाना कोठीभार मे मय थाना स्थानिय पुलिस बल के साथ कस्बा सिसवा बाजार में बाजारों, दुकानों, प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील स्थलों के साथ अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस पैदल मार्च में कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक धनंजय राय, नगर चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज सहित कोठीभार थाने के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *