हर्षोदय टाइम्स /विमलेश कुमार पांडेय
महराजगंज जनपद के घुघली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पटखौली में संकटमोचन हनुमान मंदिर प्रांगण में स्वर्गीय मीरा देवी (पत्नी वीरेन्द्र तिवारी) की प्रथम पुण्यतिथि पर 16 जुलाई, बुधवार को एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर फातिमा अस्पताल गोरखपुर एवं पी.सी. आप्टिकल घुघली के संयुक्त प्रयास से लगाया जा रहा है।
इस शिविर में आँखों की निःशुल्क जाँच के साथ-साथ मरीजों को दवाएं व चश्मा भी मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। मोतियाबिंद के रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन फातिमा अस्पताल में कराया जाएगा तथा मरीजों को अस्पताल तक ले जाने और वापस लाने की पूरी व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गई है।
शिविर का संचालन पं. राजन तिवारी, घनश्याम तिवारी (रिंकू) एवं डा. अजीत कुमार तिवारी की देखरेख में किया जाएगा आयोजकों ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस जनकल्याणकारी शिविर का लाभ उठाएं।

