हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
श्यामदेउरवा (महराजगंज)। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती को भगाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी 20 वर्षीय बेटी को 10 अक्टूबर की शाम करीब छह बजे विशाल राजभर नामक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोप है कि युवक ने शादी का वादा कर युवती को अपने साथ भगा ले गया और अब मोबाइल फोन पर धमकी भी दे रहा है।
श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी विशाल राजभर निवासी ग्राम एवं पोस्ट पशुरामपुर, थाना पिपराइच, जनपद गोरखपुर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच की जा रही है।