हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज! माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा उत्पीड़न और ऋण माफी के प्रकरण में माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन नेटवर्क (एमएफआईएन) द्वारा आज अम्बेडकर जनमोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा गौतम, सहयोगी श्रवण कुमार निराला व उनके अन्य सहयोगियों के विरुद्ध फरेंदा थाने में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि माइक्रो फाइनेंस संस्थाओं ने बताया कि अम्बेडकर जन मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा गौतम, सहयोगी श्रवण कुमार निराला व उनके सदस्यों द्वारा महिला समूह फरेंदा, जनपद महराजगंज के गांव की अनपढ़ गरीब व भोली-भाली महिलाओं को उकसाकर तथा उनके साथ छल कर उनसे 500-500 रूपये लिया जा रहा है। फर्जी व कूटरचित तरीके से उनका अंगूठा निशानी लेकर फार्म भरवाकर तथा उन्हें यह आश्वासन देकर कि उन्हें कि उन्हें अब लोन भरने की कोई आवश्यकता नहीं है, कहकर भ्रमित किया जा रहा है। इन लोगों द्वारा महिला समूहों को कर्ज न चुकाने तथा फाइनेंस संस्था द्वारा मांगे जाने पर “डण्डा दवाई” का प्रयोग करने के लिए भी उकसाया जा रहा है।
माइक्रो फाइनेन्स इस्टीट्यूशन नेटवर्क (एमएफआईएन) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट धीरज सोनी द्वारा एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि उक्त लोगों द्वारा माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन नेटवर्क समूह द्वारा निर्गत समूह लोन को न भरने के लिए संबंधित महिला समूहों को उक्त संस्था द्वारा सुनियोजित तरीके से उकसाया जा रहा है।
दर्ज शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 318 (4), 338, 336(3), 340 और धारा 56 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।
वही फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी बनवा कर लोन दिलाने के नाम पर तीन लोगो पर दर्ज हुआ मुकदमा जिनमें कुशीनगर जनपद के नेबुवा नौरंगिया निवासी आदर्श मिश्रा, महराजगंज के रामेश्वर समेत तीन पर पुरन्दरपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।