तीन बच्चों का बाप दहेज के लिए पत्नी को कर रहा प्रताड़ित , केस दर्ज

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

परतावल। महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बसहिया बुजुर्ग टोला उर्दहनी निवासी अफसाना ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरी शादी रविउल्लाह के साथ हुआ है। जिनसे हमारे तीन बच्चे रूक्सार, सलमान और अरमान पैदा हुए है।

उसने बताया कि हमारे पति रविउल्लाह आए दिन हमको भद्दी भद्दी गाली गुप्ता देते हुए लाठी डण्डा व लात मुक्का से बुरी तरह से मारते पीटते रहते है। बीते 18 जुलाई की रात 9 बजे के करीब पति रविउल्लाह, सास जैनब, ससुर जुमराती, इसहाक, रफीक, जिब्राइल व इजराइल, ननद साहिदा ने मिलकर मुझे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए बुरी तरह मारा पीटा। मार पीट कर अधमरा करने के बाद घर से निकाल दिया। उक्त लोग हमेशा कम दहेज लाने का ताना मारते हैं तथा अतिरिक्त दहेज की मांग करते हैं।


इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़िता के पति रविउल्लाह अली, सास जैनब, ससूर जुमराती, इसहाक, रफीक, इजरायल, ननद साहिदा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *