वन दारोगा के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया शासन को पत्र
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : बीते बृहस्पतिवार की आधी रात रेंजर द्वारा अपने ही सहकर्मियों को पीटने के मामले में रेंजर अनुराग आनंद समेत दो लोगों पर सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है।
बता दें कि जांच के दौरान पता चला है कि जंगल में अवैध कटान में पकड़ी रेंज के धंगरहवा कोठी बीट प्रभारी दीपक पासवान और अपने ही सहकर्मी को पीटने के मामले में रेंजर अनुराग आनंद को सस्पेंड करते हुए वन कटान में वन दारोगा तरंग तिवारी की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है इनके खिलाफ शासन में कार्यवाही के लिए लिखा गया है।