हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज, 17 अक्टूबर 2025। दीपावली पर्व को लेकर जिलाधिकारी महराजगंज श्री संतोष कुमार शर्मा ने नगर क्षेत्र स्थित जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज परिसर में संचालित पटाखा बाजार का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन प्रणाली, साफ–सफाई और दुकानों की व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाजार में अग्निशमन यंत्र, बालू एवं पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी आकस्मिक घटना पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को पटाखा बाजार परिसर में नियमित साफ–सफाई एवं स्प्रे टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी को एक फायर टेंडर मौके पर तैनात करने के आदेश दिए।
निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा ने पटाखा व्यापारियों से फायर एक्सटिंग्यूशर चलवाकर देखा और दुकानों के आसपास ज्वलनशील पदार्थों को दूर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी केवल अधिकृत कंपनियों के पटाखे ही बेचें और किसी भी प्रकार के अवैध या अत्यधिक विस्फोटक पटाखों की बिक्री न करें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी दुकानें निर्धारित मानकों एवं स्थानों पर ही लगाई जाएं तथा विद्युत संयोजन सुरक्षित रूप से किया जाए। जिलाधिकारी ने पुलिस व अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निरंतर निगरानी रखने और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अंत में जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की कि दीपावली पर्व पर सावधानी बरतें और सुरक्षित ढंग से उत्सव मनाएं।
— जिला सूचना कार्यालय, महराजगंज