हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/ महाराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने युवक पर उसकी 20 वर्षीय बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार, जब वे आरोपी अभिषेक उर्फ बिट्टू पुत्र अमित निवासी शाहपुर, गोरखपुर के घर पहुंचे तो अभिषेक की मां ने गाली-गलौज कर धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी पक्ष जबरन बेटी की शादी कराना चाहते हैं। पुलिस ने आरोपी अभिषेक, उसके पिता अमित और मां के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।