हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल /महराजगंज। जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर परतावल क्षेत्र में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मामला उस समय तूल पकड़ गया जब कृषि भूमि दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से पाँच लाख रुपये लिए गए, लेकिन न तो जमीन उपलब्ध कराई गई और न ही रकम वापस की गई।
पीड़ित संतोष कुमार पांडेय, निवासी नगर पंचायत परतावल बल्लभनगर वार्ड, का कहना है कि उन्होंने कृषि भूमि लेने के लिए बंकटिया निवासी राजकुमार यादव से संपर्क किया था। राजकुमार ने भरोसा दिलाया कि 50 डिस्मिल कृषि भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। इसी भरोसे में लाखों रुपये ले लिए गए, मगर सौदा धरातल पर नहीं उतरा।
पीड़ित का आरोप है कि रकम लौटाने की मांग करने पर आरोपी लगातार टालमटोल करते रहे। थाने में प्रकरण दर्ज न होने पर अंततः पीड़ित को न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसे जमीन कारोबार में बढ़ती ठगी का उदाहरण बताते हुए सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।

