हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
गोरखपुर में एक विवाहिता के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसे प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण और ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने अपना नाम राकेश निषाद बताकर नजदीकी बढ़ाई। पहले उसे झूठे वादों में फंसाया, संबंध बनाए और बाद में पैसे भी ऐंठ लिए।
जब पीड़िता ने आरोपी की सच्चाई जानी तो पता चला कि वह राकेश नहीं बल्कि बिहार का रहने वाला शमशाद है। इस खुलासे के बाद विवाहिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।