बैठक में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी रहे मौजूद
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
बरगदवा /महराजगंज!आगामी 22 मई बुधवार को नौतनवां विधान सभा क्षेत्र के नौतनवां ब्लाक अंतर्गत मुन्नर प्रसाद इंटर कॉलेज बरगदवा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की जनसभा के मद्देनजर आज शाम बरगदवा के इंदर प्रसाद चौधरी जनजाति आदर्श इंटर कॉलेज में कार्यकर्ताओं के साथ एक तैयारी बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता नौतनवां विधान सभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने किया। जबकि इस बैठक में लोकसभा महाराजगंज के भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी स्वयं मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन को लेकर बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं से उपस्थित नेताओं ने घंटों विचार विमर्श किया।
इस दौरान विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सभा को सफल बनाने हेतु ऊर्जा भरा गया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख नौतनवां राकेश मद्धेशिया, दीपक बाबा, प्रदीप सिंह,प्रभुनाथ त्रिपाठी, दिलीप पांडे सहित भाजपा के बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बता दें कि बुधवार दिन में 11:00 बजे मुन्नर प्रसाद इंटर कॉलेज बरगदवा मे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की जनसभा सुनिश्चित किया गया है जिसके मद्देनजर तैयारी बैठक की गई ।
