हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जिले के नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 11 स्वतंत्रता सेनानी नगर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां सोमवार की रात एक युवक ने पत्नी से विवाद के चलते धारदार हथियार से अपना गला काट लिया। युवक कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सिसवा शुक्ल निवासी 26 वर्षीय इस्तेयाक पुत्र शमशेर का है, जो अपनी ससुराल आया हुआ था।

मालूम हो कि युवक साली की शादी में शामिल होने आया था जहां विवाद हो गया । इस्तेयाक अपनी पत्नी को ससुराल से विदा कराकर घर ले जाना चाहता था। लेकिन पत्नी ने छोटी बहन की शादी का हवाला देते हुए साथ जाने से इनकार कर दिया और बाद में आने की बात कही। जो इस्तेयाक को नागवार लगी और इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। जिससे आहत होकर युवक ने देर रात खुद पर धारदार हथियार से हमला कर अपना गला काटने की कोशिश की। चौंकाने वाली बात यह रही कि इस दर्दनाक घटना का वीडियो घरवालों ने मौके पर बना लिया, लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की।
सूचना मिलते ही परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वीडियो में युवक को खुद ही अपना गला काटते हुए देखा जा सकता है। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जिला अस्पताल महराजगंज में चल रहा है।
चौकी प्रभारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला मानसिक तनाव और असंतुलन से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि अब तक किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
