निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम सख्त , विलंबित परियोजनाओं पर डिले क्लॉज लागू करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज, 20 अगस्त 2025 : कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में गुरली संपर्क मार्ग में विलंब पाए जाने पर डीएम ने डिले क्लॉज लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन अन्य परियोजनाओं में भी देरी हो रही है, उनमें भी यही प्रावधान लागू किया जाए।

डीएम ने भारत–नेपाल मार्ग पर बन रहे प्रवेश द्वारों को अंतरराष्ट्रीय महत्व का बताते हुए एक माह में हर हाल में पूरा करने का आदेश दिया। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहगीबरवा और कस्तूरबा गांधी विद्यालय को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने बहुउद्देशीय बीज भंडार (सदर) का निर्माण 31 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया। साथ ही जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय और जिला क्रीड़ा स्टेडियम में निर्माण संबंधी कमियों पर नाराजगी जताते हुए सहायक अभियंता यूपी सिडको को फटकार लगाई और चेतावनी दी कि गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डीएम शर्मा ने निर्देश दिया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं का मासिक निरीक्षण संबंधित विभागीय अधिकारी स्वयं करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वीकृत परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया सहित अन्य औपचारिकताएं समय पर पूरी होनी चाहिए।

इसके अलावा, डीएम ने कहा कि थर्ड पार्टी ऑडिट कराते हुए पूर्ण परियोजनाओं का हैंडओवर कराया जाए। वित्तीय प्रगति नियमित रूप से अद्यतन करने और बिल–वाउचर का भुगतान समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

साथ ही, उन्होंने कहा कि कार्यस्थलों पर पीआईबी बोर्ड अवश्य लगाए जाएं और जिन परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण उच्च स्तर से हुआ है, उनके शिलापट्ट गरिमापूर्ण ढंग से स्थापित कराए जाएं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शीश कुमार समेत सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *